औरैया, नवम्बर 9 -- औरैया, संवाददाता। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला रविवार को जनपद के सभी शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर धूमधाम से आयोजित हुआ। प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत हजारों लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। स्वास्थ्य विभाग के जनपदीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिशिर पुरी ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनारसीदास, देवरपुर और फफूंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनपद के कुल 27 केंद्रों जिनमें 25 ग्रामीण और 2 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं पर आयोजित आरोग्य मेलों में कुल 2059 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इनमें 939 पुरुष, 751 महिलाएं और 369 बच्चे शामिल रहे। मेले में आए लोगों की ...