अररिया, मई 16 -- अररिया, संवाददाता सीबीएसई की मैट्रिक परीक्षा में एक बुक बाइंडर के बेटे रेहान ने जिला टॉप कर अधिकांश लोगों को हैरत में डाल दिया है। क्योंकि मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के छात्र 15 वर्षीय रेहान हुसैन ने बिना किसी ट्यूशन और कोचिंग के अपनी प्रतिभा और मेहनत से 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक रेहान के पिता आजाद नगर निवासी अलीम हुसैन पिछले काफी सालों से स्थानीय एडीबी चौक के निकट एक छोटी सी बुक बाइंडिंग की दुकान चलाते हैं।रेहान ने बताया कि वो दिन में 2 से 3 घंटे सेल्फ स्टडी करता था। इसके इलावा उस ने किसी भी ट्यूशन की सहायता नहीं ली है। नबी बांदी, आलिम हुसैन, तरन्नुम फातमा, विनीत प्रकाश, शंभू कुमार साह, कैलाश कुमार, गुडडू, लाल, सोना, करार हुसैन, सैयदा रूबी फातमा, चांद हुसैन, तन्नू खातून,मो सुलतान, इमरान हुसै...