हापुड़, मई 6 -- हापुड़ संवाददाता। जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा एसआईबी टीम ने सोमवार को स्वर्ग आश्रम रोड स्थित गर्ग बुक डिपो पर छापा मारा। जिसमें पांच से सात लाख की टैक्स चोरी पकड़े जाने की संभावना है। टीम ने व्रिकेता से तीन लाख रुपये जमा कराए हैं। दस्तावेजों को जांच के लिए टीम अपने साथ लेकर गई है। दस्तावेजों की जांच के बाद ही टैक्स चोरी का सही आंकलन लगाया जा सकेगा। नगर के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित गर्ग बुक डिपो पर शहर के अधिकांश स्कूलों के किताबें मिल रही है। अभिभावक केवल यहीं से किताब लेने के लिए बाध्य हैं। अभिभावकों द्वारा लगातार महंगे दामों पर किताबें बेचने और बिल न देने की शिकायत जीएसटी विभाग के अधिकारियों को मिल रही थी। जिसके बाद सोमवार को एसआईबी के उपायुक्त विमल दूबे के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम बुक सेलर के यहां पहुंचे। जीएसटी के छाप...