हरिद्वार, जून 10 -- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों पर जिला समाज कल्याण विभाग पात्र बुक्सा जनजाति समुदाय के लोगों को सौ फीसदी लाभांवित करने के उद्देश्य से विभिन्न शिविरों का आयोजन करेगा। 15 जून से 30 जून तक ब्लॉक बहादराबाद में शिवर आयोजित होंगे। मंगलवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना के तहत ब्लॉक बहादराबाद में शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों में गैंडीखाता, इंद्रानगर, लालढांग, नया गांव, मोहल्लापुरी, रसूलपुर, जसपुर चमरिया, मीठीबेरी, ढंडियानवाला के बुक्सा जनजाति समुदाय के लोगों को लाभांवित किया जाएगा। 15 जून से 30 जून तक धरती आभा अभियान-जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविरों के माध्यम से 17 विभाग लोगों के आधार कार्ड, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत कार्...