जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- रेलवे में बुकिंग शुरू होते ही ट्रेनों की सभी श्रेणी में वेटिंग दिखने लगता है। इससे टाटानगर में हावड़ा-मुंबई, ओडिशा-दिल्ली व बिहार-यूपी मार्ग के यात्री परेशान हैं। दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस में भी छठ के यात्रियों को वेटिंग टिकट नहीं मिल रहा है। वहीं, टाटानगर से छपरा व जयनगर की ट्रेनों में वेटिंग सौ तक पहुंच गई। दूसरी ओर, टाटानगर से मुंबई, पुणे और अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों के यात्री नोरूम की झंझट झेलते हैं। जानकार बताते हैं कि दूसरे स्टेशन से आने वाली ट्रेनों में टाटानगर के यात्रियों को वेटिंग टिकट नई आरक्षण व्यवस्था के कारण नहीं मिल रहा है। जबकि टाटानगर से विभिन्न मार्ग पर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग टिकट उपलब्ध होता है। तत्काल में बुक होते हैं 8 से 10 टिकट ट्रेनों में तत्काल बुकिंग सेंट्रलाइज्ड होती है। इससे...