नैनीताल, जून 20 -- भवाली। पर्यटन सीजन के दौरान बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को पुलिस द्वारा भीमताल सेनिटोरियम में रोके जाने पर होटल एसोसिएशन ने आक्रोश जताया है। एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल ने कहा कि बीते सालों के मुकाबले इस बार 50 फीसदी पर्यटन व्यवसाय कम हुआ है। होटलों में बुकिंग दिखाने के बावजूद पर्यटकों को भीमताल सेनिटोरियम में रोका जा रहा है। कई बार उच्च अधिकारियों को फोन कर पर्यटकों के वाहनों को बुकिंग वाले होटलों तक बुलाना पड़ रहा है। कहा कि यदि यही हाल रहा, तो पर्यटक पहाड़ की तरफ आना बंद कर देंगे। नैनीताल, भवाली, कैंची धाम तक आने में 5 से 6 चेक पोस्ट पर पर्यटकों को रोका जा रहा है। ऐसे में कई पर्यटक वापस लौट रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...