लखीमपुरखीरी, मई 31 -- ढखेरवा। पढुआ थाना इलाके में बारात की बुकिंग लेकर जा रहे एक वैन मालिक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि मारपीट करने वाले लोगों ने वैन मालिक का मोबाइल तोड़ दिया साथ ही उसके पास मौजूद नकदी भी छीन ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ढखेरवा नानकार निवासी समीर ने पढुआ पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि गुरुवार को सुजानपुर के खैरी पुरवा से बारातियों को लेकर बहराइच के मुर्तिहा जा रहा था। बारह गाड़ियां आगे पीछे चल रहीं थीं। समीर के मुताबिक मंझरा पूरब के पारसपुर के पास यहीं के निवासी चंद्रमा ने वैन रुकवा ली और बकरी के चोटिल होने की बात कही। आरोप है कि चंद्रमा व उसके पांच साथियों ने गाली गलौज के बाद पिटाई कर दी जिससे काफी चोटें आईं हैं। साथ ही मोबाइल फोन तोड़ दिया और जेब में रखी नकदी भी छीन ली। शिकायत के बाद पुलिस ने...