नई दिल्ली, अगस्त 22 -- महिंद्रा ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक SUV महिंद्रा BE 6 बैटमैन वैरिएंट (Mahindra BE 6 Batman Edition) लॉन्च की थी। शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि यह लिमिटेड-रन एडिशन सिर्फ 300 यूनिट्स तक ही उपलब्ध होगा। लेकिन ग्राहकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए महिंद्रा ने अब इसका प्रोडक्शन बढ़ाकर 999 यूनिट्स कर दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अब मारुति की ये कार हो गई और भी बेहतरीन, सेफ्टी फीचर्स में भी हुआ इजाफाकीमत और वैरिएंट इसकी कीमत 27.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह पैक थ्री (Pack Three) वैरिएंट पर बेस्ड है। इसकी कीमत पैक थ्री (Pack Three) से करीब 89,000 रुपये ज्यादा है। इसमें बाहर और अंदर दोनों जगह बैटमैन (Batman) इंस्पायर्ड डिटेलिंग दी गई है। बुकिंग डिटेल्स इसकी प्री-बुकिंग आज श...