नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- टाटा मोटर्स के लिए साल 2025 गोल्डन मेमोरी के साथ खत्म होने वाला है। दरअसल, कंपनी ने इस साल सिएरा SUV का अपना आखिरी दांव चला है, जो सफल होता दिख रहा है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू की है। ऐसे में पहले ही दिन इसे 70,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इस बात को कंपनी ने कन्फर्म किया है। इसके अलावा, करीब 1.35 लाख संभावित ग्राहकों ने अपनी पसंदीदा कॉन्फिगरेशन जमा कर दी हैं और बुकिंग की फॉर्मेलिटी पूरी करने की प्रोसेस में हैं। टाटा ने सिएरा SUV 25 नवंबर को भारत में लॉन्च की थी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए से 21.49 लाख रुपए तक रखी हैं। वहीं, बुकिंग का टोकन अमाउंट 21,000 रुपए तय किया है। यह SUV पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ कई वैरिएंट में उपलब्ध है। ये कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में टाटा कर्व से ऊ...