अयोध्या, अगस्त 18 -- अयोध्या, संवाददाता। परिवहन निगम परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो के बुकिंग लिपिक का पद परिवर्तित करके सहायक यातायात निरीक्षक (एटीआई) बनाया गया है। अब परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो के तीन नए एटीआई मार्गों पर प्रवर्तन का कार्य करेंगे। सभी को डिपोवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। परिवहन निगम अयोध्या परिक्षेत्र के सुल्तानपुर डिपो में तैनात एटीआई को अब अमेठी डिपो में एटीआई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनंत बहादुर सिंह को सुल्तानपुर डिपो, अमेठी डिपो के अनिल कुमार मिश्र को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि अयोध्या डिपो के अजय कुमार चतुर्वेदी को अयोध्या डिपो में प्रवर्तन कार्य करने का जिम्मा सौंपा गया है। निगम के सूत्रों की मानें तो एटीआई दिनेश कुमार दूबे को पूर्व में कार्य में शिथिल कार्य नियंत्रण का दोषी करार देते ...