वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 13 -- यूपी के अलीगढ़ शहर में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता टार्जन फेम हेमंत बिर्जे के समय पर न पहुंचने को लेकर हंगामा हो गया। वे सिविल लाइन क्षेत्र के होटल महाजन में ठहरे थे। आयोजक होटल पहुंचे तो बुकिंग के बावजूद प्रस्तुति न देने पर उनकी अभिनेता से कहासुनी होने लगी। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेता नशे में धुत हैं। साथ ही बुकिंग से लेकर कार्यक्रम की तैयारी में हुआ खर्चा वापस मांगा। इसी बीच अभिनेता ने पुलिस को सूचना दे दी कि उन्हें बंधक बना लिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरा माजरा समझ में आया। दो घंटे की बातचीत के बाद कोई निष्कर्ष निकला तो देररात आयोजक थाना सिविल लाइन पहुंचे। यह भी पढ़ें- बर्फ वाले पानी में डुबोकर पनीर बेचने पर होगा ऐक्शन, इनके लिए लाइसेंस अनिवार्य रविवार को र...