रामपुर, फरवरी 16 -- शनिवार को नगर की नई बस्ती स्टेशन रोड निवासी विक्रांत ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मेन रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के समीप उसका रेस्टोरेंट है। जिसमें बीते शुक्रवार को नगर के मोहल्ला असदुल्लापुर निवासी ऋतिक रस्तोगी ने बर्थडे पार्टी के लिए बुकिंग की थी। आरोप लगाया कि खाने पीने के बाद बुकिंग के रुपये देने से मना करने लगा। आरोप लगाया कि ऋतिक रस्तोगी ने अपने साथियों साथ मिलकर मुझे मारा पीटा और मेरा सिर फोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...