नई दिल्ली, फरवरी 18 -- मारुति सुजुकी इंडिया की लग्जरी और प्रीमियम ग्रैंड विटारा SUV पर इस महीने मैक्सिमम महीनेभर का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, देश के कई शहरों में इसकी डिलीवरी 15 दिन में ही मिल जाएगी। ग्रैंड विटार लॉन्च के बाद से ही कंपनी के लिए ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक बन चुकी है। इसके बाद भी इसका वेटिंग पीरियड नॉर्मल ही है। इस महीने कंपनी इस कार पर 1.18 लाख रुपए तक के डिस्काउंट के साथ फ्री 5 साल एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है। इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.19 लाख रुपए है। ग्रैंड विटारा का इंजन और माइलेजमारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर हाइराइडर और ग्रैंड विटारा को तैयार किया है। हाइराइडर की तरह ग्रैंड विटारा का माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है। यह 1462cc K15 इंजन है जो 6,000 RPM पर लगभग 100 bhp पावर और 4400 RPM ...