देवघर, मार्च 4 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर रेलवे बुकिंग कार्यालय में कार्यरत आरक्षण क्लर्क फरहत नाज और बुकिंग क्लर्क रंजन कुमार ने ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए संगठन में शामिल हो गए। स्टेशन परिसर स्थित ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के कार्यालय में सोमवार को एक सादे समारोह में संगठन के मधुपुर शाखा सचिव बलदेव महतो ने दोनों रेल कर्मियों को पार्टी का पट्टा पहना कर संगठन मे शामिल किया। मौके पर रेलकर्मी फरहत नाज ने कहा कि मेंस यूनियन के संगठन के कार्यों से प्रभावित होकर अपनी आस्था व्यक्त करते हुए यूनियन में शामिल हुई। इधर बुकिंग कलर्क रंजन कुमार ने भी मेंस यूनियन के कार्यों से प्रभावित होकर यूनियन जॉइन किया और सदस्यता ग्रहण किया। यूनियन के दर्जनो सदस्यों ने दोनो रेलकर्मियों को फूल-माला पहनाकर उपहार देकर गर्मजोशी से स्वागत...