छपरा, मई 28 -- अमनौर, एक संवाददाता। प्रखंड में बुधवार को आयोजित खरीफ महोत्सव में किसानों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तस्वीर वाला बुकलेट बांट दिया गया। इसकी चर्चा किसानों के बीच देर तक होती रही। अमनौर के ई किसान भवन के सभागार में खरीफ महोत्सव का आयोजन था। महोत्सव में सीओ व बीएओ से लेकर कृषि समन्यवयकों सहित किसानों ने हिस्सा लिया । महोत्सव में शामिल किसानों को जानकारी देने की विधिवत शुरूआत भी हुई । विशेषज्ञों ने किसानों को कृषि विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं। इसी दौरान किसानों के बीच फाइल व एक बुकलेट भी बांटा गया। जैसे ही किसानों ने बुकलेट देखा कि वे चौंक गये। कुछ किसानों ने जब इसकी चर्चा की तो कर्मियों ने जवाब दिया कि जानकारी से मतलब है। नया या पुराना बुकलेट ...