हापुड़, मई 4 -- गांव बुकलाना में नहर पटरी पर शनिवार की रात को बाइक पर सवार दो युवकों पर तेंदुए और शावक ने हमला करने का प्रयास किया। जिसके बाद रविवार को सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने जंगलों में तेंदुए और शावकों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, गांव के लोगों ने तेंदुए और शावक को पकड़वाने के लिए पिंजरे लगाने की मांग की है। भगवानपुर निवासी जावेद ने बताया कि वह सिंभावली में एक मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं। शनिवार की रात को वह स्टोर को बंद कर अपने भाई आजाद के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक बुकलाना नहर पटरी पर पहुंची तो सामने से अचानक तेंदुए और शावक आ गए, जो बाइक को देख हमला करने का प्रयास करने लगे। इतना ही नहीं, तेंदुए और शावक ने दहाडऩा भी शुरू कर दिया। दोनों युवक भयभीत होकर वहां से भाग निकले और आबादी में पहुंचकर जान बचाई और राहत की सां...