रांची, जून 24 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड अंतर्गत बुकबुका पंचायत स्थित एएफसी गोदाम में कार्यरत मजदूरों ने पिछले चार महीने से लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर काम करने से इनकार कर दिया है। इस कारण प्रखंड के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों को खाद्यान्न की आपूर्ति में अड़चन उत्पन्न हो गई है, जिससे वितरण में देरी की स्थिति बन गई है। डोर स्टेप डिलीवरी पर असर: डोर स्टेप डिलीवरी का कार्य कर रही संस्था आलिया इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर नॉशाद आलम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि बीते चार महीनों से डोर स्टेप डिलीवरी से संबंधित बिल का भुगतान नहीं हुआ है। इसके कारण मोटिया मजदूरों और परिवहन में लगी गाड़ियों के भुगतान में अड़चन आ रही है, जिससे सभी मजदूरों और ट्रांसपोर्टरों ने आगे कार्य करने से मना कर...