रांची, अगस्त 13 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। बुकबुका आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वालम्बी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मोनु रजक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) राम अवतार महतो, पूर्व जिला परिषद सह मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी, विधायक प्रतिनिधि गीता देवी, तथा सीएलएफ के पदाधिकारी अध्यक्ष आशा खोलखो, सचिव पूर्णिमा देवी, कोषाध्यक्ष मुगिया देवी और लेखापाल किरण मिंज मौजूद थी। साथ ही विभिन्न सखी मंडलों की दीदियां बड़ी संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। सभा की शुरुआत स्वागत भाषण और अतिथियों के सम्मान के साथ हुई। इसके बाद समिति के एक वर्ष के लेखा-जोखा और कार्य प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष...