ललितपुर, सितम्बर 30 -- यूपी के ललितपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पेड़ पर एक दुपट्टे के दोनों छोरों पर प्रेमी युगल के शव लटके मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। दोनों पक्षों ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाए। वहीं, मृतक रिश्ते में बुआ-भतीजे लगते थे। ग्राम आलापुर के रहने वाले 19 वर्षीय युवक एक सप्ताह पहले कानपुर से अपने घर आया था। वह अपने परिजनों के साथ रह रहा था। बीते शनिवार को वह किसी को कुछ बताए बिना घर से चला गया। परिजनों ने यह मान लिया था कि वह मजदूरी करने फिर कानपुर चला गया है। उधर, ग्राम नगवांस की रहने वाली किशोरी दुर्गा पंडाल जाने के बाद घर नहीं लौटी थी। किशोरी के परिजनों ने जब खोजबीन की तो उनको मालूम चला कि रिश्ते में भतीजे लगन...