उरई, मई 5 -- कोंच। बुआ-भतीजे के बीच हुई दोस्ती शादी तक जा पहुंची। युवती की मां ने अपनी बेटी को गांव के ही रिश्ते के एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को जब शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की तो शादी का मामला खुल कर सामने आ गया। ये पूरा मामला युवती और युवक के बीच पढ़ाई के दौरान दोस्ती, फिर प्यार और बालिग होने पर आदर्श विवाह समिति झांसी से शादी कर लेने के रूप में सामने आया है। उक्त दोनों रिश्ते में बुआ-भतीजे हैं। कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक युवती और पड़ोस में ही रहने वाला रिश्ते का उसका भतीजा स्कूली पढ़ाई के दौरान साथ साथ पढ़ते थे जिससे दोनों में अच्छी दोस्ती थी। समय के साथ दोनों में प्यार परवान चढ़ गया लेकिन रिश्ते में बुआ भतीजे होने से दोनों को शादी न हो पाने का डर था। बालिग होने पर द...