एटा, जुलाई 2 -- निधौली रोड पर मंगलवार रात को बाइक सवार युवक को डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक बुआ को ससुराल छोड़कर लौट रहा था। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कोतवाली जलेसर के गांव नगला अहीर निवासी सौरभ (18) पुत्र राजकुमार मंगलवार की शाम को बुआ को छोड़ने ससुराल जलेसर गए थे। देररात बाइक से गांव लौट रहे थे। निधौली रोड पर पहुंचे वहीं पर डंपर ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए चिकित्सक के पास लाया गया। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज...