अलीगढ़, मई 23 -- देहलीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशियान में गोली से घायल महिला की हालत में सुधार है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी भतीजे को अदालत में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया। बता दें कि मोहल्ला शाहजमाल निवासी माजिदा की मथुरा में ससुराल है। शौहर से तलाक के बाद वह अपने भाइयों के साथ ही रह रही हैं। वह जिस मकान में रहती हैं उसमें दो बड़े भाई साथ रहते हैं। दो भाई मोहल्ला कुरैशियान में बने मकान में रहते हैं। मकान के बंटवारे को लेकर एक भाई से विवाद चल रहा है। बीते मंगलवार को छोटे भाई का बेटा जुनैद वहां पहंुच गया था। मकान में हिस्सा मांगने पर दोनों के बीच विवाद हो गया था। तभी भतीजे जुनैद ने तमंचे से गोली मार दी थी। घायल माजिदा का अभी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी रामेन्द्र शुक्ला ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ...