मेरठ, मई 23 -- मेरठ में भाई बहन के रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। परीक्षितगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी दिव्यांग युवती के साथ उसकी बुआ के दो लड़कों ने ही एक होटल में ले जाकर गैंगरेप किया। रिश्तों के तार-तार होने की इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई सन्न है। पुलिस ने घटना को रेप में दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दूसरा आरोपी और उसकी मां फरार है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी दिव्यांग युवती को अपनी बुआ के बेटे अरविंद से ही प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों एक दूसरे के साथ समय भी बिताने लगे। दोनों में रिश्ता भाई बहन का होने के कारण किसी को किसी तरह का शक नहीं हुआ। इसी बीच दोनों में नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि युवती अरविंद के साथ होटल जाने के लिए तैयार हो ग...