बुलंदशहर, अगस्त 16 -- यूपी के बुलंदशहर से एक दिल दहला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाकर पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। मृतक की पहचान 29 वर्षीय सोहित के रूप में हुई है, जो समाजवादी पार्टी की अंबेडकर वाहिनी का प्रदेश सचिव बताया जा रहा है। ये घटना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नेहरुपुर का है। सपा की अंबेडकर वाहिनी का प्रदेश सचिव 29 वर्षीय सोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक चार साल पहले उसने हजरतपुर की रहने वाली युवती संग लव मैरिज की थी। सोहित ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो बनाया। जिसमें उसने बीवी और ससुरालियों पर मानसिक शोषण के आरोप लगाए। साथ ही उसने यह भी कहा कि उसकी पत्नी का विवाहेतर संबंध अपनी बुआ के बेटे से है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ह...