बदायूं, जनवरी 16 -- बदायूं, संवाददाता। बुआ के घर से लौटते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक के पेड़ से टकरा जाने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाइक सवार की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हादसा कादरचौक थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास हुआ। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के फरीदपुर चाकुलर गांव निवासी जुगेंद्र 30 वर्ष पुत्र राम सिंह, कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव लाभारी में अपनी बुआ रामप्यारी पत्नी रामेश्वर के घर से अपनी ससुराल कुंवरगांव थाना क्षेत्र के सालारपुर गांव जाने की बात कहकर निकला था। जैसे ही वह निजामपुर गांव के पास पहुंचा, उसी दौरान उसकी अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने जुगेंद्र को जिला अस्पताल...