मुरादाबाद, मार्च 8 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अपनी बुआ के घर रह रही 16 वर्षीय किशोरी गुरुवार शाम घूमने के लिए निकली और लापता हो गई। फूफा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू की, इस बीच शुक्रवार सुबह किशोरी घर पहुंच गई। बुआ उसे लेकर थाने पर पहुंची और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जहां से उसे वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी सिविल लाइंस के आशियाना फेज-2 में अपनी बुआ के घर रहती है। किशोरी के फूफा ने गुरुवार देर रात थाने पर पहुंचकर उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि किशोरी दो साल से उनके पास रह रही थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उपचार भी चल रहा है। गुरुवार शाम करीब पांच बजे वह घूमने के लिए कहकर घर से निकली और लापता हो गई। किशोरी के गायब होने की सूचना क...