कौशाम्बी, जून 2 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कुरई गांव में रविवार सुबह बुआ के घर में घुसकर एक युवक समेत तीन लोगों की पिटाई की गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हर्रायपुर निवासी शानू पुत्र अमृतलाल ने बताया कि उसकी बुआ कुरई गांव में ब्याही हैं। पीड़ित की मानें तो रविवार की सुबह वह बुआ के बेटे संदीप व दोस्त रवि पुत्र राधेश्याम निवासी कादिलपुर (प्रयागराज) के साथ गंगा स्नान करने कुरई घाट गया था। वहां पड़ोसी गांव मोहिउद्दीनपुर निवासी लवलेश सरोज अपने साथी विषई के साथ मिल गया और अकारण गाली-गलौज करने लगा। वहां लोगों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया। इसके बाद पीड़ित बुआ के घर चला गया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद विपक्षी दोनों युवक चार-पांच अन्य लोगों के साथ बुआ के घर पहुंच गए और पीड़ित ...