रुद्रपुर, मई 20 -- काशीपुर। बुआ के घर जाने को निकाला नाबालिक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। हेमपुर स्माइल निवासी निशकांता पत्नी सतीश चंद्र ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 18 मई की सुबह उसका 16 वर्षीय बेटा निखिल अपनी बुआ के घर जाने के लिए निकाला था। लेकिन वह देर शाम तक भी उनके घर नहीं पहुंचा और ना ही घर वापस आया। उसको बेटे के साथ अनहोनी की आशंका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नाबालिक की गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...