हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस, संवाददाता। चंदपा क्षेत्र के गांव कैमार में बुआ के घर आए अलीगढ़ के विजयगढ़ क्षेत्र के युवक को गोली मारने वाले की तलाश जारी है। घायल के भाई की तहरीर के आधार पर मुकमदा पुलिस ने दर्ज कर लिया है। अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर निवासी 35 वर्षीय दिनेश पुत्र भगवान सिंह कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कैमार में अपनी बुआ के घर आया था। आरोप है कि गांव के रहने वाले राजू उर्फ राजेंद्र सिंह पुत्र छुट्टन सिंह ने दिनेश को फोन करके अपने घर पर बुलाया और उसे गोली मार दी। जिला अस्पताल से घायल युवक को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने घायल के भाई रवेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने राजू उर्फ राजेंद्रपाल के खिलाफ गोली मारने का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की...