हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कैमार में मंगलवार को अपनी बुआ से मिलने आए युवक को घर में बुलाकर गोली मार दी गई। गोली लगने से घायल हुए युवक को गांव के युवकों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली। घायल युवक को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जनपद अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर निवासी 35 वर्षीय दिनेश पुत्र भगवान सिंह की चंदपा क्षेत्र के गांव कैमार में रिश्तेदारी है। कैमार गांव के कुछ लोगों की दिनेश से रंजिश चल रही है। आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति ने दिनेश को फोन करके अपने घर पर बुलाया और उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद दिनेश घर के बाहर भागा। खून में लथपथ युवक सड़क पर गिर गया। यह देख ग...