दरभंगा, दिसम्बर 2 -- दरभंगा/बिरौल। बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो पंचायत स्थित मोहमदपुर बुआरी गांव में मंगलवार की सुबह दो बच्चों की मां आरती देवी का शव उनके ही घर में बिछावन पर संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है। वह रविन्द्र साहू की पत्नी थीं। मृतका के भाई जिला समस्तीपुर के लिल्हौल गांव निवासी राहुल कुमार साहु ने बहन के ससुराल वालों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। महिला की मौत की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी व थानाध्यक्ष चंद्र मणि ने मौके पर पहुंचकर मायके वालों की मौजूदगी में पूरे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुलाई गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतका के गले में फंदे जैसा निशान पाया गया है। एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा टीम को बुल...