लखीसराय, जून 9 -- कजरा ए.सं.। फसलों में रोग और लगातार गिर रहा उत्पादन किसानों के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है। रोग के कारण किसान अक्सर आर्थिक नुकसान उठाते हैं। कृषि सलाहकार अनिल कुमार सिंह के अनुसार किसान बीज शोधन कर बुवाई से पहले भूमि का उपचार कर रोग के खतरों को कम कर सकते हैं। किसानों की आय दोगुनी करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए आवश्यक है कि उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ लागत में कमी आए। जिससे कृषकों की शुद्ध आय में वृद्धि हो सके।यह तभी संभव है जब हम नवीन तकनीकों का इस्तेमाल करें तथा यह सुनिश्चित करें कि फसलों में कम से कम रोग लगे ताकि लागत को घटाया जा सके। श्री सिंह ने बताया कि बीज शोधन एवं भूमि शोधन के द्वारा कम लागत में कीटों एवं रोगों का नियंत्रण कर गुणवत्ता युक्त अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। फसल सुरक्षा के लिए भूमि शोध...