महाराजगंज, नवम्बर 26 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नवंबर महीने में गेहूं की बुआई चल रही है। पिछले दस दिन से नगर के इफको केन्द्र पर डीएपी नहीं है। साधन सहकारी समिति पर किसानों को पासबुक के आधार पर खाद दी जा रही है। जिसके पास पासबुक नही है उनको तहसील से जारी टोकन व फार्मर रजिस्ट्री के आधार पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है। एआर सहकारिता सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि भुवनी, खैंचा, भिटौली, जड़ार, मिर्जापुर पकड़ी आदि समितियों को खाद भेजी गई है। शनिवार को डीएपी व एनपीके की रैक लगेगी। इसमें से महराजगंज जिले को एक हजार एमटी डीएपी व आठ सौ एमटी एनपीके फास्फेटिक खाद मिलेगी। इसको मांग के अनुसार वितरण के लिए समितियों व अन्य क्रय केन्द्रों को भेजा जाएगा। साधन सहकारी समितियों पर खाद की कमी नहीं है। पिछले खरीफ सीजन में खाद की किल्लत को देखते किसान इस बार काफी ...