मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी श्रीअन्न (मोटे अनाज) उत्पादन योजना विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से परवान नहीं चढ़ पा रही है। हालत यह है कि खरीफ के दौरान इन फसलों की बुआई का सीजन समाप्त होने के बाद अब बीज वितरण शुरू किया है। इससे इनके उत्पादन के लिए निर्धारित लक्ष्य का महज 22 प्रतिशत क्षेत्रफल में ही खेती का जा सकी है। इससे इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले किसानों में रोष है। मड़वन निवासी किसान रामावतार साह ने बाजरा और ज्वार के बीज के लिए ऑनलाइन आवदेन किया था, लेकिन उनको अब तक बीज उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। जबकि सरकार ने इसके लिए विभाग को जून महीने में ही बीज वितरण के खरीदारी करने को राशि उपलब्ध करा दिया था। साह ने कहा कि विभाग ने अभी कुछ किसानों को पिछले सप्ताह से बीज देना श...