छपरा, दिसम्बर 12 -- छपरा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में इस वर्ष गेहूं की बुआई सामान्य से काफी पीछे चल रही है। 15 दिसंबर तक जहां बुआई लगभग पूरी हो जानी चाहिए थी, वहीं इस बार खेतों में आधा काम भी पूरा नहीं हो सका है। 86 हजार हेक्टेयर में गेहूं बुआई का लक्ष्य विभाग ने रखा है। अब तक 40 हजार हेक्टेयर से भी कम में अब तक बुआई हो पाई है। लहलादपुर, मढ़ौरा और पानापुर के कई किसानों से बातचीत में इसका खुलासा हुआ। खेती में लीन किसानों से गांव की पगडंडियों पर जब बुआई के बारे में पूछा गया तो उनका दर्द भी खुल कर सामने आया। धनेश छपरा के किसान रामू मास्टर ने बताया कि डीजल महंगा है, मजदूरी दोगुनी हो गई है, ऊपर से खेत देर से सूखा। बीज की खरीद ही समझ नहीं आ रही कि किस पर भरोसा करें। वहीं पानापुर के किसान सतीश चौधरी का कहना है कि सरकारी बीज समय पर नहीं आया। बा...