महोबा, नवम्बर 11 -- महोबा, संवाददाता।खजुराहो से वाराणसी के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन से उत्साहित बुंदेलों ने अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर खजुराहो से अयोध्या के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग की है। बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी ने कहा कि यदि खजुराहो से महोबा, बांदा, कानपुर और लखनऊ होते हुए अयोध्या के लिए ट्रेन शुरू होती है तो उससे न केवल धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा बल्कि व्यापारी वर्ग को भी काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हमारे क्षेत्र को अहमदाबाद, उज्जैन, जयपुर, बरौनी, गोरखपुर जैसे तमाम बड़े बड़े शहरों के लिए नयी-नयी ट्रेन दी है लेकिन अब तक हमारे क्षेत्र को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व रामनगरी अयोध्या के लिए कोई बढ़िया ट्रेन नहीं मिल पाई है। रेल मंत्रालय ने झांसी मानिकपु...