महोबा, दिसम्बर 26 -- महोबा, संवाददाता। राज्य युवा उत्सव में वीर भूमि के कलाकारों ने बुंदेली लोकगीत में पहला स्थान हासिल करते हुए छाप छोड़ी। टीम को राज्य में पहला स्थान हासिल हुआ। टीम की सफलता से वीर भूमि का नाम रोशन हुआ है। लखनऊ में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के द्वारा राज्य युवा उत्सव का आयोजन कराया गया है। 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाले युवा उत्सव में 18 मंडलों से कलाकारों ने हिस्सा लिया। वीर भूमि से वीणा पाणि संगीत विद्यालय की टीम ने हिस्सा लिया। टीम ने लोक विधाओं में शानदार प्रस्तुतियां दी गई। लेद लमटेरा और फाग की प्रस्तुतियों को जमकर सराहा गया। टीम में दुष्यंत, राहुल अनुरागी, अनुराग, राधारमण, उदयप्रकाश, निखिल, वैभव नारायण सिंह, तान्या गुप्ता, चांदनी रैकवार, सृष्टि द्विवेदी, ने सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में बुंदेली ...