झांसी, दिसम्बर 4 -- यदि आपके पास खेती की जमीन कम भी है तो फिक्र करने की जरू रत नहीं है। बस थोड़ा सा ज्ञान लगाते हुए आप खेती से अधिक कमाई कर सकते है। इसके लिए केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने कुछ टिप्स जारी किए है। इसमें बताया कि बुंदेली किसान कलोंजी की खेती करें तो वह लाखों का मुनाफा कमा सकते है। इसकी बुआई किसान आगामी 10 दिसम्बर तक कर सकते है। रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. सुशील कुमार सिंह ने किसानों को मसाला फसल कलौंजी की खेती अपनाने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि कलौंजी एक अत्यंत लाभकारी मसाला फसल है, इसकी खेती देश में लगभग डेढ़ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में होती है। समय पर बुवाई और उचित तकनीक अपनाकर किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. सिंह के अनुसार कलौंजी की बुवाई का उपयुक...