ललितपुर, अक्टूबर 27 -- ललितपुर। बुंदेलखंड पृथक राज्य के लिए बुंदेलखंड विकास सेना ने ललितपुर से ग्राम सिलगन तक दुपहिया वाहन रैली निकाली। इस दौरान संगठन प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि बुंदेलखंडवासियों की खुशहाली के बिना रामराज्य की परिकल्पना नहीं हो सकती है। इसलिए पृथक राज्य का निर्माण हर हाल में कराया जाना चाहिए। बुंदेलखंड विकास सेना के प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि पृथक बुंदेलखंड राज्य के बिना इस क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। इसलिए राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर पृथक राज्य के निर्माण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य और खनिज संपदा से बुंदेलखंड परिपूर्ण है। इसको राज्य बनाने के बाद यहां के विकास का पहिया तेजी के साथ घूमने लगेगा। इसलिए इस क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर पृथक ...