गंगापार, फरवरी 22 -- चल रहे विधानसभा के सत्र में बारा विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को बारा विधान सभा के विधायक डॉ वाचस्पति ने मजबूती के साथ उठाया। बारा विधायक की इस पहल की चर्चा क्षेत्र में जोरों से हो रही है। बताते चले कि बारा विधान सभा क्षेत्र के प्रतापपुर के पास चित्रकूट जिले को जोड़ने वाले मार्ग पर पड़ने वाले बुंदेला नाले पर पुल नहीं है। इसी तरह प्रतापपुर के यमुना घाट पर बाढ़ के बाद बनने वाले पीपे के पुल की जगह पक्का पुल बनाए जाने सहित प्रतापपुर के लिए घूरपुर से बनी 26 किलोमीटर की सड़क की मरम्मत की मांग कई वर्षों से स्थानीय लोग करते चले आ रहे है। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर विधान सभा सत्र में बारा विधायक डॉ वाचस्पति ने उपरोक्त मांगो को मजबूती के साथ रखा। विधान सभा में विधायक ने इसके साथ ही शंकरगढ़ के मिनी स्टेडियम और राजकीय वि...