गंगापार, नवम्बर 20 -- प्रयागराज जनपद के बारा तहसील एवं चित्रकूट जनपद के मऊ तहसील की सीमा पर स्थित बुंदेला नाला पर शीघ्र ही नए पुल का निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। इससे प्रयागराज जनपद से चित्रकूट की दूरी लगभग 20 किमी कम हो जाएगी। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रयागराज-लालापुर, प्रतापपुर प्रधानमंत्री सड़क आगे जा कर चित्रकूट जनपद के मऊ में मिलती है। मऊ तहसील के पाली गांव और बारा तहसील के प्रतापपुर गांव में बुंदेला नाला बहता है और प्रतापपुर में ही यमुना नदी में समाहित हो जाता है। यमुना नदी के मुहाने पर होने के कारण बुंदेला नाला यहां काफी विस्तृत है। नाले पर बहुत पहले एक रपटा पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनवाया गया था जो कि जर्जर हो चुका है। बुंदेला नाला के दोनों ओर लगभग दो-दो किमी सड़क भी नहीं बन पाई है। इसके कारण प्रयागराज स...