लखनऊ, मई 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में बुंदेलखण्ड पैकेज के तहत पशुधन विभाग की परियोजना के लिए 15 करोड़ रुपये मंजूर किए है। मंजूर की गई धनराशि निदेशक, पशुधन विभाग के निवर्तन पर रखी गई है। नियोजन विभाग ने इस संबंध में जारी शासनादेश की प्रति निदेशक, पशुधन विभाग को प्रेषित करते हुए निर्देश दिए हैं कि मंजूर की गई धनराशि का आहरण एकमुश्त न करके वास्तविक आवश्यकता के आधार पर किया जाएगा। निर्गत धनराशि से बुंदेलखण्ड में पशुधन विभाग की परियोजनाओं के तहत महिला समृद्धिकरण ब्रायलर पालन, बुंदेलखण्ड क्षेत्र में स्थापित 120 कृत्रिम गर्भाधान केन्द्रों की स्थापना एवं क्रियाशील किया जाना तथा बुंदेलखण्ड क्षेत्र में पशुधन विकास के माध्यम से आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए महिलाओं की जागरूकता और क्षमता का निर्माण कराया जाएग...