हमीरपुर, दिसम्बर 18 -- हमीरपुर, संवाददाता। सदर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड-8 में वर्षों से दलदल में तब्दील 105 मीटर लंबी सड़क का बुंदेलखंड विकास निधि से निर्माण कराकर सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति ने बुधवार को लोकार्पण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड-8 टीचर्स कालोनी स्थित मंडरलता सचान के मकान से होते हुए प्रियंका सिंह के घर तक लगभग 105 मीटर लंबी सड़क वर्षों से दलदल में तब्दील थी। जिसके निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने सदर विधायक मनोज प्रजापति से मांग की थी। विधायक ने बुंदेलखंड विकास निधि (जिलांश) योजनान्तर्गत बजट पास करवाकर कार्यदायी संस्था यूपी पीसीएल कानपुर से इस सड़क का निर्माण कराया। सड़क निर्माण के बाद बुधवार को सदर विधायक ने लोकार्पण किया। इस दौरान दीनू सिंह, सौरभ चतुर्वेदी, गौरव नामदेव सहि...