महोबा, नवम्बर 21 -- चरखारी,संवाददाता। गोसेवा आयोग के अध्यक्ष ने कान्हा गोशाला चरखारी का निरीक्षण किया। उन्होंने गोशाला संचालन में बेहतर व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। गुरुवार को गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने चरखारी स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 803 गोवंश पाए गए। उन्होंने 50 किलो गोबर खाद के बदले हरा चारा देने के कार्यक्रम को शुरु कराने के निर्देश दिए। कहा कि गोशाला को उपयोगी बनाने के लिए गोबर गैस प्लांट के शुरुआत कराई जाए। जन्म दिन व वैवाहिक वर्षगांठ जैसे कार्यक्रम गोशाला में कराने के लिए लोगों को जागरुक किया जाए। गाय के गोबर से गमले तैयार किए जाएं जिसमें सहजन के पौधे रोपित किए जाएं। सहजन औषधीय पौधा है कृषि विभाग, उद्यान विभाग व भूमि संरक्षण विभाग को शामिल किया जाए। छुट्टा मवेशियों को गोशाला में...