लखनऊ, मई 6 -- विशेष संवाददाता, लखनऊ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी और सरकार की कार्यशैली पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में अधिकारी गरीब किसानों की बेशकीमती जमीनें जबरन हड़प रहे हैं। प्रदेश सरकार में किसानों से ज्यादा शोषण गरीब मजदूरों का हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की जमीन और मजदूरी का अधिकार छीन रही है। भाजपा सरकार सब कुछ बेचने पर उतारू है। यह सरकारी सम्पत्तियाँ बढ़ाने वाली नहीं बेचने वाली सरकार है। सपा जेपीएनआईसी खरीदने के लिए तैयार अखिलेश यादव मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने प्लासियों मॉल बेच दिया, किसान बजार बेच दिया और अब जेपीएनआईसी बेचना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जेपीएनआईसी बेचना ...