फतेहपुर, दिसम्बर 29 -- खागा। बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर उपवास करने तथा 50वीं बार प्रधानमंत्री को अपने खून से पत्र लिखने के बाद बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय नगर लौट आए हैं। सोमवार को उन्होंने नगर स्थित अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रवीण पांडेय ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य के गठन के बाद खागा तहसील को अलग जिला बनाया जाएगा, जिसका नाम "अमर शहीद दरियाव सिंह जिला" रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि शहीदों के बलिदान को सम्मान देने और बुंदेलखंड की ऐतिहासिक चेतना को जीवंत रखने का प्रतीक होगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अमर शहीद दरियाव सिंह का जीवन और संघर्ष स्कूली एवं उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल ...