उरई, दिसम्बर 27 -- उरई। बुंदेलखंड वीरों की भूमि रही। उन्हीं में से एक नाम महाराजा सिंह खेत का है। जिन्होंने गढ़कुंडार जैसे राज्य की स्थापना कर बुंदेलखंड में शक्ति का केंद्र बनाया। वीरता, साहस से एक कुशल शासक बनकर लोगों की रक्षा की। वह एक ऐसे योद्धा थे, जिन्होंने तलवार की धार से ही शत्रु कांप जाते थे। ऐसे वीर योद्धा को आज नमन करने का सौभाग्य मिला है। युवा वर्ग को उनके बताए रास्ते पर चलने की जरुरत है। यह बात जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहीं। वह शहर में गढ़कुंडार के महाराजा खेत सिंह खांगर की जयंती पर संबोधित कर रहे थे। अखिल भारतीय क्षत्रिय खांगर समाज के प्रदेशाध्यक्ष ज्ञान सिंह के सहयोग से शहर के जालौन बाईपास गौरी पैलेस में जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सबसे पहले महाराजा ...