झांसी, नवम्बर 22 -- इंक्यूबेशन सेंटर स्टार्टअप को प्रोत्साहन देकर बुन्देलखंड की नई पहचान लिख रहा है। अभी करीब 65 स्टार्टअप को फिजिकल वर्चुअल मदद दी जा रही है। प्रदेश सरकार स्टार्टअप की कल्चर नीति का बढ़ावा दे रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की स्टार्टअप कल्चर को बढ़ाया देने की नीति से नवाचारियों को ऊर्जा मिल रही है। झांसी स्मार्ट सिटी का राइज इंक्यूबेशन सेंटर स्टार्टअप को प्रोत्साहन देकर बुंदेलखंड की नई पहचान लिख रहा है। वर्तमान समय में राइज झांसी इंक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से 37 स्टार्टअप्स को फिजिकल और 28 को वर्चुअल मदद प्रदान की जा रही है। स्टार्टअप्स को योगी सरकार से फंडिंग दिलाने की कवायद को भी सफलता मिली है। राइज झांसी इंक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत 12 स्टार्टअप्स को योगी सरकार से फंड दिलाने की कवायद शुरू की गई है, जिनमें से 2 को आर्...