बांदा, मई 22 -- बांदा। संवाददाता ग्वालियर के माधोगंज स्थित पानपत्ते की गोठ निवासी श्रीकांत जाधव बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस से बनारस से ग्वालियर जा रहे थे। ट्रेन के कोच एस-टू में सीट नंबर 65, 66 व 68 पर रिजर्वेशन था। उनकी मां येशु जाधव सीट नंबर 68 पर और वह 66 पर सोए थे। चोर उनकी मां का हैंडबैग पारकर ले गए। बांदा स्टेशन पर नींद खुली, तब वारदात की जानकारी हुई। पर्स में मोबाइल, एक सोने की अंगूठी और 7500 रुपये नकद थे। पीड़ित की तहरीर पर जीआरपी थाना में वारदात की रिपोर्ट दर्ज हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...