बांदा, मई 27 -- बांदा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार वाहन बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में दंपति और मासूम घायल हो गया। यूपीडा एंबुलेंस ने पीएचसी में भर्ती कराया है। तिंदवारी थानाक्षेत्र के सैमरी गांव निवासी 30 वर्षीय मनीराम पुत्र मुन्ना 26 वर्षीय पत्नी प्रेमिका और एक वर्षीय बेटी आशमा को लेकर चित्रकूट गए थे। रविवार शाम बुदेलखंड़ एक्सप्रेस-वे से होकर गांव लौट रहे थे। चैनेज नबंर 27 के पास पीछे से आए वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे तीनों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा के एंबुलेस चालक दीपक यादव ने तीनों को पीएचसी बिसंडा मे भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...